Qपॉडकास्ट: पढ़िए नहीं सुनिए आज की बड़ी खबरें- 10 सितंबर
Share
Subscribe
तेल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी और डॉलर के मुकाबले कमजोर होते रुपये के खिलाफ आज कांग्रेस ने भारत बंद बुलाया है. खबर है कि इस बार भारत बंद की अगुवाई यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी करेंगी, क्योंकि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर हैं.
कांग्रेस का दावा है कि उन्हें 21 दलों का समर्थन मिला है, जिसमें समाजवादी पार्टी, बीएसपी और टीएमसी और टीडीपी शामिल हैं. हालांकि, इसमें बीजेपी की सहयोगी शिवसेना शामिल नहीं है, जो कई मुद्दों पर सरकार को घेरती रही है. कांग्रेस की मांग है कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाया, जिससे इनकी कीमतों में 15 से 18 रुपये तक की कमी आएगी.
