अनाथालय में बच्चों का यौन शोषण, पादरी गिरफ्तार
Season 1, Episode 38, Sep 10, 2018, 05:59 AM
Share
Subscribe
यहां के कठुआ जिले में एक चर्च द्वारा चलाए जा रहे एक अनाथालय में देर रात पुलिस ने छापा मारकर दर्जनों ऐसे बच्चो को रिहा करवाया जिनका यौन शोषण वहां का पादरी ही कर रहा था. पुलिस ने इसपर लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर शहर के वार्ड 14 में चल रहे इस होस्टल पर छापा मारा और इस दौरान आश्रम में रह रहे नाबालिगों ने आश्रम के संचालक फादर एंथोनी निवासी केरल पर योन शोषण का आरोप लगाया है.