Qपॉडकास्ट: पढ़िए नहीं सुनिए आज की बड़ी खबरें- 11 सितंबर
Season 1, Episode 59, Sep 11, 2018, 02:35 AM
Share
Subscribe
पेट्रोल और डीजल की कीमतें आपके पॉकेट में आग लगाने में अब कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज फिर बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल अब 81 रुपये के नजदीक और डीजल 73 रुपये के करीब पहुंच गया गया है. दिल्ली में पेट्रोल आज 80.87 पैसे है. वहीं मुंबई में पेट्रोल अब 89 के करीब है. और डीजल 77 रुपये 47 पैसे का एक लीटर मिल रहा है.
