प्यार किया तो डरना क्या ?
Sep 14, 2018, 12:47 PM
Share
Subscribe
पश्चिम की तरह भारतीय राजनेताओं के प्रेम प्रसंगों पर भारतीय मीडिया में खुलेआम चर्चा नहीं होती है. इस विषय पर लोग ढकेछिपे ही बात करते हैं. महात्मा गाँधी से ले कर जवाहरलाल नेहरू, फ़िरोज़ गांधी, राममनोहर लोहिया, वसंत साठे और नारायणदत्त तिवारी जैसे कई राजनेताओं के प्रेम संबंध रहे हैं. आज की विवेचना में रेहान फ़ज़ल नज़र दौड़ा रहे हैं कुछ ऐसे ही प्रेम संबंधों पर