भीम आर्मी Chandrashekhar Azad Ravan हुआ रिहा, BJP की उड़ी नींद !

Season 1, Episode 76,   Sep 15, 2018, 11:09 AM

Subscribe

उत्तर प्रदेश में भीम आर्मी का खासा प्रभाव है, जो दलित आंदोलन के जरिए अपनी जड़ें जमाना चाहती है. हाल में हुए कैराना और नूरपुर के उपचुनावों में बीजेपी को मिली करारी शिकस्त के पीछे भीम आर्मी के दलित-मुस्लिम गठजोड़ को बड़ी वजह माना जा रहा था. भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर 'रावण' को 2017 के सहारनपुर दंगों में कथित तौर पर शामिल होने के आरोप में जून 2017 में गिरफ्तार किया गया था। चंद्रशेखर पर जातीय दंगे फैलाने का आरोप था बाद में उन्हें इलाहाबाद हाइकोर्ट से जमानत मिल गई थी। बाद में राज्य सरकार ने उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगा दिया।