15 सितंबर 2018, शनिवार का दिन भर सुनिए, कुलदीप मिश्र से

Sep 15, 2018, 02:43 PM

Subscribe

हर शनिवार आप सुनते हैं बीबीसी इंडिया बोल कार्यक्रम. लेकिन आज आप इंडिया बोल नहीं सुनेंगे. इसकी जगह हम आपको बीबीसी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘बीबीसी ग्लोबल क्वेश्चंस’ का भारतीय संस्करण सुनवाएंगे. 

  ग्लोबल क्वेश्चंस एक ऐसा मंच है जहां अलग-अलग क्षेत्र की हस्तियों से आम लोग सवाल पूछते हैं और फिर उस पर चर्चा होती है, जिरह होती है. बीते मंगलवार यानी 11 सितंबर को नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में बीबीसी ग्लोबल क्वेश्चंस कार्यक्रम हिंदी में हुआ, जिसका विषय था- ‘कहां है भारत का युवा?’ बीबीसी की भारतीय भाषाओं की संपादक रूपा झा ने यह कार्यक्रम संचालित किया. सुनिए.