QPodcast: आज देखिए Live: ‘BOL-लव योर भाषा’, MP में राहुल का रोड शो

Season 1, Episode 64,   Sep 18, 2018, 02:37 AM

Subscribe

आज क्विंट हिंदी और गूगल का एक खास कार्यक्रम हो रहा है- 'बोल-लव योर भाषा'. इसमें ऑनलाइन दुनिया को बदलने वाले तमाम लोग एक छत के नीचे इकट्ठा होंगे. चर्चा होगी इंटरनेट पर भारतीय भाषाओं के भविष्य की... साथ ही सम्मान होगा उनका जिन्होंने हमारी अपनी भाषाओं को बढ़ावा देने का काम किया है... डिजिटल पब्लिशर, रीडर इ-कॉमर्स, डिजिटल मीडिया कंज्यूमर, एग्रेगेटर- सभी के लिए ये ईवेंट बेहद जरूरी है. इसलिए आज क्विंट हिंदी के फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब चैनल पर इस इवेंट को लाइव देखना मत भूलिए.