बीजेपी सांसद ने मंच पर धुलवाए पैर, समर्थक ने चरणामृत समझकर पिया पानी
Season 1, Episode 79, Sep 18, 2018, 08:36 AM
Share
Subscribe
झारखंड में गोड्डा के कनभारा में रविवार को बीजेपी कार्यकर्ता पवन साह ने सांसद निशिकांत दुबे का पैर धोकर पी लिया. सांसद यहां पुल का शिलान्यास करने पहुंचे थे. निशिकांत दुबे ने पैर धोने वाली तस्वीर फेसबुक पर डाली और लिखा कि आज मैं अपने आप को बहुत छोटा कार्यकर्ता समझ रहा हूं. बीजेपी के महान कार्यकर्ता पवन साह ने पुल के शिलान्यास की खुशी में हजारों लोगों के सामने मेरा पैर धोया और अपने वादे के अनुसार खुशी से पीया.