शिवसेना का भारत पाक मैच से पुराना नाता है, क्यों डरते है पाकिस्तान के खिलाड़ी ?

Season 1, Episode 35,   Sep 20, 2018, 08:10 AM

Subscribe

एशिया कप में बुधवार शाम पांच बजे से भारत-पाकिस्तान में मुकाबला है। टीम इंडिया का टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरे दिन मैच है। आठ साल बाद ऐसा हो रहा है, जब भारतीय टीम लगातार दो दिनों में दो वनडे खेलेगी। इससे पहले उसने 2010 में 10 और 11 जनवरी को श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दो दिन में दो मुकाबले खेले थे। तीन देशों के उस टूर्नामेंट में भारत ने वे दोनों ही मुकाबले जीते थे। उसने 10 जनवरी को श्रीलंका को आठ विकेट और अगले दिन बांग्लादेश को छह विकेट से हराया। भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप-ए के अपने-अपने पहले मैच जीत चुकी हैं। पाकिस्तान ने हांगकांग को आठ विकेट से हराया था, जबकि भारत ने कल ही हुए मैच में हांगकांग के खिलाफ 26 रनों से जीत दर्ज की थी। इस तरह से दोनों टीमें सुपर फोर में पहुंच चुकी हैं और 23 सितंबर को एक बार फिर आमने सामने होंगी।