सिरफिरे आशिक ने डांसर प्रेमिका पर फेंका तेज़ाब
Season 1, Episode 86, Sep 20, 2018, 08:15 AM
Share
Subscribe
सिरफिरे आशिक द्वारा गुरूवार रात को सुप्रिया जैन की हुई नृशंस हत्या के मामले से अभी शहर उभर भी नहीं पाया था कि अब एक सरफिरे आशिक ने युवती पर एसिड अटेक कर दिया. आरोपी ने युवती को बात करने के लिए बुलाया और उस पर एसिड फैंक दिया. घायल अवस्था में युवती को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. वही पुलिस इसे मामूली मामला बताते हुए पीडिता की हालत ठीक होने की बात कह रही है.