बड़ा हादसा : जेट की फ्लाइट में क्रू एयरप्रेशर बटन दबाना भूला, 30 यात्रियों के नाक-कान से निकला खून
Season 1, Episode 22, Sep 21, 2018, 08:37 AM
Share
Subscribe
जयपुर जा रहे जेट एयरवेज के विमान में गुरुवार सुबह यात्रियों ने कान और नाक से खून निकलने की शिकायत की। इसके बाद विमान को वापस मुंबई ले जाया गया। बताया जा रहा है कि ऊंचाई पर पहुंचने के बाद क्रू मेंबर्स केबिन में एयर प्रेशर कम करना भूल गए, जिसकी वजह से लोगों को यह शिकायत हुई।