भागवत बनाम मोदी : शुरू हुई जंग
Season 1, Episode 38, Sep 21, 2018, 08:41 AM
Share
Subscribe
बुधवार को दिल्ली में संपन्न हुए आरएसएस के 3 दिवसीय कार्यक्रम में मोहन भागवत आरएसएस की परंपरा से हटकर अपनी बात रखी. और मोहन भागवत के भाषण से एक बात तो एक फिर से साबित होगई की इन दोनों नेताओं के बिच कुछ सही नहीं चल रहा है. इसलिए भागवत ऐसे बयान दे रहे है जो मोदी और बीजेपी के गले उतरने जैसे नहीं है.