रेहाम ख़ाँ की नज़रों में इमरान ख़ाँ
Sep 21, 2018, 12:17 PM
Share
Subscribe
हाल में इमरान ख़ाँ की दूसरी पूर्व पत्नी रेहाम ख़ाँ की विवादास्पद आत्मकथा प्रकाशित हुई है जिसमें उन्होंने उन कारणों पर रोशनी डाली है जिसकी वजह से उनके और इमरान के वैवाहिक संबंध समाप्त हुए. इमरान ने रेहाम से 2014 में विवाह किया था, लेकिन ये शादी मात्र आठ महीने ही चल पाई थी. विवेचना में रेहान फ़ज़ल नज़र डाल रहे हैं रेहाम ख़ाँ की ज़िदगी के कुछ दिलचस्प पहलुओं पर
Attachments area