लालबाग राजा के विसर्जन यात्रा में खूब कटी भक्तों की जेब
Share
Subscribe
10 दिनों तक बप्पा की पूजा करने के बाद रविवार को भक्तों ने धूमधाम से उनकी विदाई की. मुंबई के मशहूर गणपति बप्पा लालबाग के राजा को अंतिम विदाई देने के लिए सड़कों पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था. बप्पा को अंतिम देने के लिए लोगों की भीड़ इतनी थी कि सड़कों पर पैर रखने के लिए भी जगह नहीं थे. लेकिन इसी भीड़ की शक्ल में कुछ चोर भी मौजूद थे. विसर्जन यात्रा में मानों इन चोरों की चांदी ही चांदी थी. चोरों ने भीड़ का फायदा उठाकर जमकर अपना हांथ साफ किया है और कई लोगों के जेब से किमती मोबाइल और पर्स चुराकर रफूचक्कर हो गए है.