यूपी पुलिस का कारनामा, मुस्लिम से अफेयर पर छात्रा को सिपाही ने पीटा

Season 1, Episode 97,   Sep 27, 2018, 09:38 AM

Subscribe

छात्रा के साथ मारपीट के वायरल हो रहे वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि एक कांस्टेबल लड़की से कहा रहा है कि 'इतने हिंदू हैं, इसके बावजूद भी तुम मुस्लिम के साथ अफेयर रखे हुए हो।' इसके बाद वह सिपाही लड़की को गाली देता है और लड़की के बगल में बैठी महिला कांस्टेबल लड़की को पीटना शुरू कर देती है।