QPodcast: रसोई गैस भी हुई महंगी, राहुल ने ILFS पर PM से पूछा सवाल
Season 1, Episode 80, Oct 01, 2018, 02:38 AM
Share
Subscribe
राहुल गांधी ने अब राफेल डील के बाद आईएलएंडएफएस कंपनी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है. राहुल ने पीएम पर आरोप लगाते हुए पूछा है कि मोदीजी, आपकी चहेती निजी कंपनी ILFS डूबने वाली है. आप LIC का पैसा लगाकर उसे क्यों बचाना चाहते हैं. LIC देश के भरोसे का सिंबल है. एक-एक रुपया जोड़कर लोग LIC की पॉलिसी लेते हैं. उनके पैसे से जालसाजों को क्यों बचाते रहे हैं?
