QPodcast:किसान यात्रा खत्म, मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का संग्राम

Season 1, Episode 83,   Oct 03, 2018, 02:36 AM

Subscribe

23 सितंबर को हरिद्वार से चली किसान क्रांति यात्रा दिल्ली के किसान घाट पहुंचकर आखिर खत्म हो गई. मंगलवार देर रात यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर रोके गए किसानों को दिल्ली पुलिस ने किसान घाट जाने की इजाजत दे दी, साथ ही सरकार ने उनकी कई अहम मांगों को मानने का भी आश्वासन दिया है. जिसके बाद किसानों ने अपनी यात्रा खत्म करने का ऐलान कर दिया.

लेकिन इससे पहले किसान कर्जमाफी, बिजली के दाम घटाने, किसानों के लिए पेंशन जैसी कई मांगों को लेकर सरकार से खफा किसान दिल्ली में अपना विरोध जताना चाहते थे. लेकिन उन्हें दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले के सहारे रोकने की कोशिश की गई. जिसमें कई बुजुर्ग किसानों को चोटें भी आईं.