बाजार में मचा हाहाकार, सेंसेक्स 806 पॉइंट गिरावट के साथ हुआ बंद I BSE SENSEX
Share
Subscribe
शेयर बाजार में गुरुवार को बड़ी गिरावट आई। सेंसेक्स 806.47 अंक गोता लगाकर 35,169 और निफ्टी 259 अंक टूटकर 10,599.25 पर बंद हुआ। कारोबार की शुरुआत के कुछ मिनटों के भीतर ही सेंसेक्स 600 से ज्यादा लुढ़क गया तो निफ्टी में भी 150 अंकों की गिरावट आई। सेंसेक्स 35,521.73 और निफ्टी 10754 पर खुला था। दोपहर 12 बजे तो सेंसेक्स 800 अंकों से भी ज्यादा लुढ़क गया। कारोबार के दौरान निफ्टी भी करीब 250 अंक तक टूट गया। सेंसेक्स बुधवार को 550 अंक टूटकर बंद हुआ था।