शिवपाल का अखिलेश को झटका, सपा में मुलायम सिंह यादव की बढ़ी मुश्किलें !
Season 1, Episode 118, Oct 05, 2018, 08:57 AM
Share
Subscribe
शिवपाल यादव की सूची लगातार बढ़ती जा रही है। समाजवादी सेक्युलर मोर्चा में लगातार सपा नेताओं का शामिल होना जारी है। शिवपाल यादव ने उन नेताओं को भी तोडऩे की तैयारी की है जो सिंह यादव के बेहद खास माने जाते थे। सपा, बसपा व कांग्रेस का महागठबंधनमुलायम होने के बाद सपा नेताओं का टिकट कटना तय है और नाराज नेताओं के लिए सबसे अच्छा ठिकाना सेक्युलर मोर्चा ही बनने वाला है।