अनवर सादात की हत्या
Oct 05, 2018, 11:08 AM
Share
Subscribe
मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति अनवर सादात को इजराइल के साथ शाँति समझौता करने के लिए मेनाचिम बेगिन के साथ 1978 का नोबेल शाँति पुरस्कार दिया गया था. उनकी इस पहल को उनके बहुत से देशवासियों ने पसंद नहीं किया था. 1981 में जब वो काहिरा में एक परेड की सलामी ले रहे थे, कुछ इस्लामी चरमपंथियों ने उनकी हत्या कर दी थी. क्या था पूरा मामला बता रहे हैं रेहान फ़ज़ल आज की विवेचना में