जम्मू कश्मीर : घाटी में आतंकियों का खौफ, फारूक अब्दुल्ला के कार्यकर्ताओं को मारी गोली

Season 1, Episode 59,   Oct 06, 2018, 06:18 AM

Subscribe

जम्मू कश्मीर के कराफली में आतंकी हमला हुआ है, जिसमें दो लोगों की मौत हुई है। कराफली इलाके में आतंकियों ने तीन लोगों पर फायरिंग की है। मरने वालों में नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। जम्मू कश्मीर में निकाय चुनाव की होने है और इसी को देखते हुए आतंकी माहौल खराब करने की कोशिश में लगे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, कराफली में आतंकियों ने तीन लोगों पर गोलियां चलाई, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई। श्रीनगर के एएसएसपी इमतीयाज इस्माइल पर्रे ने कहा कि इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है, जिनका राजनीतिक बैकग्राउंड था