बीजेपी के इन 12 सांसदों का कटेगा टिकट, वजह बने राहुल गांधी !

Season 1, Episode 121,   Oct 06, 2018, 06:21 AM

Subscribe

2019 लोकसभा चुनाव में मिशन यूपी के लिए खास तैयारी की जा रही है। पार्टी के रणनीतिकार यूपी उन सभी हाई-प्रोफाइल सीटों पर बड़े नेताओं की जिम्‍मेदारी लगा रही है, जहां से बड़े विपक्षी नेता चुनाव लड़ सकते हैं। अमेठी, रायबरेली, आजमढ़, बदायूं, मैनपुरी, कन्‍नौज आदि सीटों पर पार्टी ने अभी फील्‍डिंग लगानी शुरू कर दी है। अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ स्‍मृति ईरानी मोर्चा संभाल रही हैं। रायबरेली का जिम्‍मा अरुण जेटली को दिया गया है। इसी प्रकार से मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, धर्मेंद्र यादव जैसे नेताओं के खिलाफ भी रणनीति बनाई गई है।