स्वागत के लिए हाथी पर बैठे थे नेताजी, समर्थकों के सामने गिर पड़े असम के डिप्टी स्पीकर कृपानाथ मल्लाह

Season 1, Episode 124,   Oct 09, 2018, 07:22 AM

Subscribe

असम विधानसभा के नवनिर्वाचित डिप्टी स्पीकर कृपानाथ मल्लाह उस वक्त एक हादसे का शिकार हो गए जब उनका स्वागत किया जा रहा था. हालांकि, गनीमत रही कि उन्हें इस हादसे में कोई चोट नहीं पहुंची.

घटना 6 अक्टूबर की है. करीमगंज जिले की रताबड़ी सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक कृपानाथ मल्लाह को हाल ही में विधानसभा का डिप्टी स्पीकर बनाया गया है. जिसके बाद रविवार को वह अपने विधानसभा क्षेत्र में लौटे थे. कृपानाथ के सम्मान में इलाके के लोग जमा हुए और हाथी पर बैठाकर गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत सत्कार किया गया. 

इसी दौरान समर्थकों की भीड़ के बीच हाथी पर बैठे कृपानाथ मल्लाह जब आगे बढ़ रहे थे तो हाथी चौंक गया. भीड़ का शोरगुल सुन हाथी इधर उधर हिलने लगा और बीजेपी विधायक कृपानाथ खुद को संभाल नहीं पाए.