Navratri 2018 : नवरात्रि का पर्व शुरू, जम्मू से कीजिये माता के दर्शन
Share
Subscribe
नवरात्रि का पर्व शुरू होगा,इसके लिए जम्मू में हर तरह के इंतज़ाम किये गए है।जम्मू के साथ साथ श्री माता वैष्णोदेवी के आधार शिविर कटड़ा में भी नवरात्रो के लिए इंतज़ाम किये गए है।शहर और बाण गंगा से भवन तक के ट्रैक की भी खूबसूरती से सजावट की गई है। नवरात्रो के लिए किए गए इंतजामो के बारे में एडिशनल सीईओ अंशुल गर्ग ने इस बारे में बताया कि नवरात्रो के लिए सभी ज़रूरी इंतज़ाम किये गए है ताकि नवरात्रो के दौरान माता के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।