बहुत ही दर्दनाक था मोहम्मद अली जिना का अंत
Oct 12, 2018, 11:50 AM
Share
Subscribe
हाल ही में भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी ‘रॉ’ में विशेष सचिव रहे तिलक देवेशेर की एक किताब आई है ‘पाकिस्तान एट द हेल्म’ जिसमें उन्होंने 1947 से ले कर अब तक के पाकिस्तानी शासकों के जीवन के दिलचस्प पहलुओं को उजागर करने की कोशिश की है. मोहम्मद अली जिना न सिर्फ़ पाकिस्तान के संस्थापक थे, बल्कि उसके पहले गवर्नर जनरल भी थे. पाकिस्तानी शासकों के जीवन पर श्रंखला की पहली कड़ी में रेहान फ़ज़ल नज़र डाल रहे हैं मोहम्मद अली जिना के उथलपुथल भरे जीवन पर