क्या ऋषभ पंत के वनडे टीम में आने से धोनी को खतरा है?
Share
Subscribe
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के बाद 21 अक्टूबर से वनडे सीरीज शुरू होगी. वेस्टइंडीज की वनडे टीम में क्रिस गेल समेत कई दिग्गज खिलाड़ी अलग-अलग वजहों से शामिल नहीं किए गए हैं इसलिए उसमें भी कोई कांटे का मुकाबला होता नहीं दिखता. बावजूद इसके वनडे सीरीज को लेकर चर्चा हो रही है. वो इसलिए क्योंकि भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत को वनडे टीम में पहली बार चुना है. ऋषभ पंत को चुनने के दो मायने हैं. पहला तो ये कि बतौर बल्लेबाज टीम का हिस्सा रहे दिनेश कार्तिक को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, दूसरा ये कि ऋषभ पंत के आने के बाद धोनी पर भी क्या कोई दबाव होगा?
