तितली तूफ़ान लेगा जान , मौसम विभाग ने कहा अलर्ट रहिये I Titli Cyclone

Season 1, Episode 59,   Oct 15, 2018, 11:03 AM

Subscribe

चक्रवाती तूफान तितली के कहर के साये में ओडिशा के कई इलाके हैं. चक्रवाती तूफान 'तितली' (Cyclone Titli) गुरुवार को ओडिशा के गोपालपुर तट से टकराया, जिसकी रफ्तार काफी तेज थी. खतरे की आशंका को देखते हुए ओडिशा के अलावा, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटीय जिलों में हाईअलर्ट जारी किया गया. अब तक तीन लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. तूफान (Cyclone) की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ रही है और उसके कारण भारी बारिश और तबाही आने की आशंका है. ओडिशा के समुद्र तटीय इलाक़ों मसलन गोपालपुर के तट से तितली के टकराने से मौसम काफी भयावह हो गया है और इसकी वजह से इस पूरे क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है. तितली (Cyclone Titli) के ख़तरे के मद्देनज़र ओडिशा और आंध्रप्रदेश सरकार ख़ास एहतियात बरत रही है. गुरुवार की सुबह जब ओडिशा के गोपालपुर तट से तितली टकराया, तो उसकी रफ्तार 145-150 किमी/घंटे थी. वहीं, बुधवार को हवा की रफ्तार 110-120 से बढ़कर 130-140 तक देखी गई. माना जा रहा है कि शुक्रवार तक तूफान अवदाब में बदल जाएग. ओडिशा और आंध्र तट पर रेड अलर्ट जारी है. गुरुवार सुबह तितली तूफान गोपालपुर और कलिंगपतनम के बीच रहेगा. इसके बाद दक्षिणी पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ेगा. हैरान करने वाली बात है कि बीते दो महीने में यह दूसरा ख़तरनाक तूफान है. तूफान की वजह से अगले दो दिनों भारी बारिश की आशंका है.