रंगीले याहिया ख़ाँ

Oct 19, 2018, 11:52 AM

Subscribe

पिछले दिनों भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ में विशेष सचिव रहे तिलक देवेशर की एक किताब आई थी ‘पाकिस्तान एट द हेल्म’ जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के शासकों के जीवन पर नज़र दौड़ाई है. पिछले सप्ताह हमने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की चर्चा की थी. इस श्रंखला की दूसरी कड़ी में रेहान फ़ज़ल रोशनी डाल रहे हैं जनरल याहिया ख़ाँ के उथलपुथल भरे जीवन पर