अमृतसर हादसा : पहली बार सामने आया भगोड़ा पार्षद का बेटा, मांगी माफी

Season 1, Episode 142,   Oct 23, 2018, 08:39 AM

Subscribe

अमृतसर में हादसे को लेकर आरोप-प्रत्यारोपों के बीच एक के बाद एक नई बातें सामने आ रही हैं। रामलीला के मुख्य आयोजक कांग्रेस नेता के बेटे सौरभ मदान मिट्ठू के दो वीडियो सामने आए हैं। इनमें से एक सीसीटीवी है, जिसमें वह हादसे के बाद एक कार में बैठकर निकलता दिखाई दे रहा है। वहीं उसके भूमिगत होने के बावजूद सामने आया दूसरा वीडियो स्पष्टीकरण का है। पहले वीडियो में आप देख सकते हैं कि सौरभ के साथ एक दो लोग पहले सड़क पर भागते नजर आते हैं, फिर पीछे से एक गाड़ी आती है, उसमें सौरभ बैठता है और नौ दो ग्यारह हो जाता है।