मद्रास हाई कोर्ट ने दिनाकरन को दिया झटका, 18 विधायक हुए सस्पेंड I TVV Dinakaran
Share
Subscribe
तमिलनाडु में टीटीवी दिनाकरन धड़े को बड़ा झटका लगा है। मद्रास हाईकोर्ट ने एआईएडीएमक के 18 विधायकों को विधानसभा स्पीकर द्वारा अयोग्य करार दिए जाने के फैसले को बरकरार रखा है। कोर्ट के इस फैसले से राज्य की राजनीति में अचानक उथल-पुथल मच गई है।खबरों के अनुसार जस्टिस सत्यनारायण ने फैसला सुनाते हुए सभी 18 विधायकों को अयोग्यता को बरकरार रखा है। फैसले के बाद टीटीवी दिनाकरन ने एक बयान में कहा है कि यह हमारे लिए झटका नहीं है। यह एक अनुभव है और हम इससे सीखेंगे। कोर्ट के फैसले पर टीटीवी दिनाकरन ने कहा कि अब 18 विधायकों को फैसला करना है कि वो क्या करना चाहते हैं, मैंने उनके साथ जबरदस्ती नहीं है। मैं विधायकों से जाकर मिलूंगा। उन्होंने कहा कि अब यह 18 विधायकों पर निर्भर करता है कि वे चुनाव में जाना चाहते हैं या नहीं।