शिवसेना बीजेपी को टेंशन, चुनाव में ओवैसी-प्रकाश आंबेडकर गठबंधन ताकतवर !

Episode 83,   Oct 26, 2018, 10:00 AM

आगामी चुनाव के मद्देनज़र गठबंधन का दौर शुरू हो गया है...महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना को रोकने के लिए बीते दिनों कांग्रेस और एनसीपी साथ आए हैं..वहीं अब प्रकाश आंबेडकर की भारिपा बहुजन महासंघ और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने भी लोकसभा और विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला किया है।