पुलिस ने अरुण फरेरा और वेरनॉन गोंसाल्वेस को किया गिरफ्तार,मोदी की हत्या की साजिश

Episode 33,   Oct 27, 2018, 09:54 AM

आज पुणे कोर्ट ने अरुण फरेरा, वेरनॉन गोनसाल्विस और सुधा भारद्वाज की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. जिसके बाद पुणे पुलिस ने फरेरा को गिरफ्तार कर लिया है और गोनसाल्विस की गिरफतारी के लिए उनके घर पहुंच गई है. इन सभी को सुप्रीम कोर्ट ने घर में नज़र बंद रखने का आदेश दिया था.

  दरसअल, भीमा कोरेगांव हिंसा में 29 अगस्त को पुणे पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया था. जिसके चलते इन सभी ने कोर्ट में याचिका दायर की थी और इसे राजनितिक षड्यंत्र बताया था. याचिका में आरोप लगाया गया कि गिरफ्तारी का मकसद राजनीतिक है. पुलिस सत्ताधारी पार्टी विरोधी विचारधारा रखने वाले बुद्धिजीवियों को निशाना बना रही है. इस याचिका को सुनते हुए 29 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में पुलिस को गिरफ्तार लोगों को रिमांड पर लेने से रोक दिया था. कोर्ट ने कहा कि फिलहाल इन लोगों को उनके घर पर ही नजरबंद रखा जाए.