QPodcast: RBI और सरकार के बीच टेंशन, राहुल पर केस करेंगे शिवराज
Share
Subscribe
सीबीआई में घमासान के बाद अब केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के बीच भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है. केंद्र सरकार और आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के बीच लगातार तनाव की स्थिति बन रही है. आरबीआई के काम में सरकार की दखलअंदाजी और नीतिगत मुद्दों को लेकर मतभेद की खबर है.
आरबीआई के डेप्युटी गवर्नर विरल आचार्य ने साफ कह दिया कि रिजर्व बैंक के कामकाज में दखल देने और ऑटोनॉमी में छेड़छाड़ की कोशिश के नतीजे बहुत नुकसानदेह होंगे. उन्होंने यहां तक कह दिया कि सरकार केंद्रीय बैंकों के साथ टी20 मैच ना खेले और जो सरकारें केंद्रीय बैंक की स्वतंत्रता का सम्मान नहीं करती हैं उन्हें वित्तीय बाजार की नाराजगी सहनी पड़ती है.
