नरेंद्र मोदी का बढ़ा टेंशन, राहुल गांधी, मायावती, मुलायम ने चला दांव !
Share
Subscribe
लोकसभा का चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे प्रधानमंत्री पद के दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है। अपने को दावेदारी से अलग कर चुके राहुल गांधी ने भी दोबारा कह दिया है कि अगर सहयोगी पार्टियां चाहेंगी तो वे प्रधानमंत्री बनने को तैयार हैं। बहरहाल, प्रधानमंत्री पद के कई दावेदारों की दावा मजबूत और तार्किक है पर कई ऐसे भी हैं, जो यह मान कर चुनाव में उतर रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद 1996 जैसे हालात बनने हैं और देश एक बार फिर एचडी देवगौड़ा और आईके गुजराल जैसे प्रधानमंत्री को देखेगा।