सीबीआई के बाद अब RBI में छिड़ी जंग , अरुण जेटली निशाने पर

Episode 96,   Nov 01, 2018, 11:32 AM

रिजर्व बैंक के गवर्नर और सरकार के बीच चल रहे तनाव के बीच सरकार ने बयान जारी किया है। इस बयान में रिजर्व बैंक की स्वायत्तता का सम्मान किए जाने कि बात कही गई है। बयान के जरिए सरकार ने दोनों की बीच चल रही तकरार को कम किया है। सूत्रों के मुताबिक रिजर्व बैंक ने 19 नवंबर को बोर्ड की बैठक बुलाई है। इससे पहले खबर आई थी कि सरकार से विवाद के बाद रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल इस्तीफा दे सकते हैं।

रिजर्व बैंक की बोर्ड बैठक में रिजर्व बैंक और सरकार के बीच जिन मुद्दों पर तकरार है उस पर चर्चा होगी। ईटी नाउ के मुताबिक इस बैठक में लिक्विडिटी और बैंकों के लिए बेसल 3 नियमों पर चर्चा होगी। सरकार ने बयान जारी किया पर इस बात का खंडन नहीं किया है कि उसने रिजर्व बैंक एक्ट 1934 के सेक्शन 7 का उपयोग नहीं किया है। ऐसी खबरें थी कि सरकार ने सेक्शन 7 का उपयोग करते हुए रिजर्व बैंक को पत्र भेजे थे।