छत्तीसगढ़ चुनाव : दंतेवाड़ा में नक्सलियों का बड़ा हमला, सामने आया वीडियो
Season 1, Episode 167, Nov 01, 2018, 11:37 AM
Share
Subscribe
'मम्मी अगर मैं जीवित बचा तो गनीमत है...मम्मी मैं तुझसे बहुत प्यार करता हूं...हो सकता है इस हमले में मैं मारा जाउं...परिस्थिति सही नहीं है...पता नहीं क्यों मौत को सामने देखकर मुझे डर नहीं लग रहा है.'' ये शब्द दूरदर्शन के पत्रकार मोर मुकुट शर्मा ने नक्सली हमले में घायल होने के बाद वीडियो बनाते हुए कहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही मौत से बाजी जीतने वाले इस पत्रकार की बहादुरी को सलाम किया जा रहा है.