QPodcast: केरल BJP अध्यक्ष का अॉडियो वायरल, IND vs WI मुकाबला आज

Season 1, Episode 112,   Nov 06, 2018, 02:46 AM

Subscribe

अमेरिका ने भारत, चीन और जापान समेत आठ देशों को ईरान से तेल खरीदने पर लगी अस्थायी पाबंदी से छूट दे दी है. साथ ही अमेरिका ने ईरान पर अब तक का सबसे सख्त प्रतिबंध लागू कर दिया है. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने कहा, ईरान से तेल खरीदने पर प्रतिबंध से भारत, चीन, जापान, इटली, यूनान, दक्षिण कोरिया, ताइवान और तुर्की को छूट दी गई है. यह छूट इस आधार पर है कि ये देश ईरान से तेल की खरीद में पहले ही भारी कटौती कर चुके हैं. ईरान पर दबाव बनाने के लिए अमेरिका कोशिश करना जारी रखेगा.