US मध्यावधि चुनाव: डेमोक्रैट्स को मिला बहुमत, डोनल्ड ट्रम्प की बढ़ी मुश्किलें

Season 1, Episode 182,   Nov 09, 2018, 01:44 PM

Subscribe

अमरीका में मध्यावधि चुनाव में राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की विरोधी डेमोक्रेटिक पार्टी ने संसद के निचले सदन यानी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स पर कब्ज़ा कर लिया है. आपको बता दें के अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी डेमोक्रेटिक पार्टी से आते हैं. मध्यवधि चुनाव निश्चित रूप से राष्ट्रपति ट्रम्प एक जोरदार झटके जैसा रहा.खबर के विस्तार में जाने से पहले आपको बता देते हैं कि आखिर क्या होता है मध्यावधि चुनाव, 2018 में हुए इस मध्यावधि चुनाव के क्या महत्त्व हैं. सबसे पहले आपको बता दें कि अमेरिका के संघीय सरकार की द्विसदनी विधायिका को अमरीकी कांग्रेस (The United States Congress) कहते हैं. सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव्स इसके दो सदन हैं. हाउस ऑफ़ रिप्रेजेन्टेटिव में सीटों की कुल संख्या 435 है और इसके सदस्यों का कार्यकाल 2 सालों के लिए ही होता है, जबकि सीनेट में सीटों की कुल संख्या 100 है और इसके सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्षों का होता है