बॉर्डर पर HW NEWS संग BSF जवानों की दिवाली, जलाई गई फुलझड़ी
Season 1, Episode 79, Nov 09, 2018, 02:03 PM
Share
Subscribe
देश की सरहदों पर भी दिवाली का जश्न खून मनाया जा रहा है। आखिरकार जवानों की मुस्तैदी की वजह से ही हर हिंदुस्तानी अमन-चैन के साथ कोई भी त्योहार मना पाता है। छोटी दिवाली के दिन देश की कई सीमाओं से तस्वीरें सामने आई हैं। 24 घंटे हमारी सुरक्षा में तत्पर रहने वाले सैनिकों ने कड़ाके की सर्दी के बीच दिवाली के दीए जलाए।