राफेल डील पर SC में सुनवाई आज,मोदी सरकार पर बरसीं सोनिया
Share
Subscribe
सुप्रीम कोर्ट आज से फाइटर जेट राफेल की डील मामले की सुनवाई शुरू करने जा रहा है. राफेल डील पर सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट के पास जमा हलफनामे और दसॉ के CEO एरिक ट्रेपियर की सफाई के बाद कांग्रेस एक बार फिर अटैकिंग मोड पर आ गई है. सरकार की ओर से दाखिल हलफनामे पर कांग्रेस ने पांच सवाल उठाए हैं. साथ ही दसॉ के सीईओ के दावों को कांग्रेस ने खारिज करते हुए कहा कि ये सब ‘मनगढ़ंत झूठ’ है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार के कहने पर दसॉ ने अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस को भारत में अपना पार्टनर चुना है. इस पर दसॉ के सीईओ ने कहा था, ‘‘रिलायंस डिफेंस को हमने खुद चुना था. रिलायंस के अलावा हमारे 30 दूसरे पार्टनर भी हैं.’’
