दसॉ के सीईओ के इंटरव्यू को कांग्रेस कहा झूठ और फरेब की दास्तान I Rafale Scam

Season 1, Episode 115,   Nov 14, 2018, 06:54 AM

Subscribe

राफेल विमान डील (Rafale Deal) विवाद पर देश में सड़क से संसद और सुप्रीम कोर्ट तक हंगामा मचा हुआ है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्ष मोदी सरकार पर इस डील में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहा है. फ्रांस की कंपनी दसॉ एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने समाचार एजेंसी ANI को दिए गए इंटरव्यू में इस डील पर उठ रहे हर एक सवाल का जवाब दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने राहुल गांधी द्वारा लगाए गए हर आरोप को झूठा करार दिया. देखें, वीडियो...