Air India की फ्लाइट में महिला यात्री ने शराब के लिए किया हंगामा , लंदन में गिरफ्तार
Season 1, Episode 193, Nov 15, 2018, 08:24 AM
Share
Subscribe
एयर इंडिया की लंदन-मुंबई फ्लाइट में क्रू के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। वीडियो के मुताबिक, आयरलैंड की एक महिला क्रू मेंबर से इसलिए नाराजगी जता रही है, क्योंकि उन्हें शराब देने से मना कर दिया गया। महिला ने क्रू मेंबर को अपशब्द भी कही। घटना 10 नवंबर की है।