ISIS की तरह कश्मीर में आतंकियों युवक का अपहरण कर की हत्या , वीडियो भी बनाया
Share
Subscribe
अज्ञात बंदूकधारियों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां में तीन युवकों को अगवा कर लिया। मामला सैदपोरा पैयन का है। जिन युवकों को अगवा किया गया है उनकी पहचान शाहीद अहमद गनई पुत्र एम अमीन, फारूक अहमद ठोकर पुत्र अब्दुल्ल अजीज ठोकर और राजा कंदूर के नाम शामिल हैं।पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि हिज्बुल ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने एक युवक का अपहरण कर बाद में उसकी हत्या कर दी। घटना का वीडियो जारी करते हुए हिजबुल आतंकियों ने इस हत्या की जिम्मेदारी भी ली। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में हिजबुल आतंकियों ने युवक की हत्या से पहले उससे कहा कि उनके जो दो साथी पकड़े गए थे, उसका यह बदला है।