हर हिंदू की यही पुकार, पहले मंदिर फिर सरकार : शिवसेना
Share
Subscribe
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे राम मंदिर निर्माण पर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए 24 तारीख को लाखों शिवसैनिकों के साथ राम की नगरी अयोध्या जा रहे है. यहां पर वो राम लला के दर्शन और सरयू तट पर आरती करेंगे. फिर शिवसैनिकों और अयोध्या के साधू संतों को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि 24 और 25 नवंबर को अयोध्या में ही विश्व हिन्दू परिषद् और आरएसएस कि तरफ से आशीर्वाद और धर्मादेश कार्यक्रम आयोजन किया गया है. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सरकार पर भी हमला किया है. उद्धव ठाकरे ने अपने अयोध्या दौरे से पहले एक नया नारा दिया है. उद्धव का नया नारा है ‘हर हिन्दू की यही पुकार पहले मंदिर फिर सरकार’.