Breaking news : सुषमा स्वराज का बड़ा एलान नहीं लड़ेंगी 2019 का लोकसभा चुनाव

Episode 37,   Nov 22, 2018, 09:57 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में विदेश मंत्रालय का जिम्मेदारी संभालने वाली केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता सुषमा स्वराज ने आगामी चुनाव को लेकर बड़ा एलान किया है. सुषमा स्वराज ने कहा है कि वो 2019 की लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि इस पर अंतिम निर्णय पार्टी लेंगी. सुषमा स्वराज ने बातें इंदौर में मीडिया से बातचीत करते हुए कही है.

आपको बता दें कि सुषमा स्वराज मध्य प्रदेश के विदिशा से लोकसभा चुनाव लड़ती है. मौजूदा समय में वो विदिशा से ही सांसद है. सुषमा स्वराज के आगामी लोकसभा चुनाव न लड़ने के फैसले ने कार्यकर्ताओं को हैरान कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपने इस फैसले को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को अवगत करा दिया है.

लोकसभा चुनाव न लड़ने के पीछे की सबसे बड़ी वजह उनके स्वस्थ्य कारण बताया जा रहा है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का स्वास्थ्य पिछले कई महीनों से ठीक नहीं चल रहा है, जिसके चलते उन्हें कई बार अस्पताल भी जाना पड़ा था. कयास ये भी लगाया जा रहा है की भारतीय जनता पार्टी अब उन्हें राज्यसभा से सांसद बनाएगी. सुषमा