भीम आर्मी में पड़ गई फूट, चंद्रशेखर आजाद की मुश्किलें बढ़ी !

Season 1, Episode 217,   Nov 22, 2018, 10:46 AM

Subscribe

उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में दलितों की मुखर आवाज मानी जा रही भीम आर्मी अब आपसी झगड़ों में उलझकर दो धड़ों में बंट गई है। चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में अविश्वास जताते हुए संगठन के एक धड़े ने अलग होकर लोकेश कटारिया की अगुआई में ‘भीम आर्मी-2’ का गठन कर लिया है।