यशवंत सिन्हा भड़के, नरेंद्र मोदी के राज में अन्याय बढ़ रहा है !
Season 1, Episode 219, Nov 22, 2018, 10:50 AM
Share
Subscribe
पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने सोमवार (19 नवंबर) को ट्वीट कर पीएम मोदी के उपर निशाना साधते हुए कहा कि मैं भी सीताराम केसरी की तरह दलित हूं। फिर मोदी मेरे उपर अन्याय क्यों कर रहे हैं? इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया और कहा कि, “जो लोग मेरे तंज को अभी तक नहीं समझे हैं, मैं उन्हें अब पूरी बात बता देता हूं। सीताराम केसरी दलित नहीं, बल्कि ओबीसी (बनिया) थे। पीएम ने उन्हें दलित बताया। क्या देश को ऐसा अशिक्षित प्रधानमंत्री चाहिए?