प्रभाकरन का ख़ूनी सफ़र

Nov 23, 2018, 11:35 AM

Subscribe

तमिल राष्ट्र के लिए श्रीलंका को गृह युद्ध में ढ़केलने वाले वेलापुल्लई प्रभाकरन को कुछ लोग, ख़ास कर तमिल राष्ट्रवादी अब भी महान योद्धा, स्वतंत्रता सेनानी और जननायक मानते हैं. लेकिन वहीं कुछ लोगों की नज़र में वो दुनिया के चोटी के चरमपंथी थे, जिनकी नज़र में इंसानी जान की कोई कीमत नहीं थी. लिबिरेशन टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम के संस्थापक प्रभाकरन की 64वीं वर्षगाँठ पर उनके जीवन के दिलचस्प पहलुओं को याद कर रहे हैं रेहान फ़ज़ल आज की विवेचना में