अयोध्या में VHP की धर्मसभा, टीवी फ्रिज होगा महंगा
    Season 1, Episode 127,   Nov 26, 2018, 03:04 AM
  
  
Share
Subscribe
राजनीति का अखाड़ा बन चुकी अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की रविवार को धर्मसभा हुई. जिसमें कई हिंदू संगठनों के लाखों लोग और संतों ने हिस्सा लिया. पहले ही सैकड़ों की तादाद में लोग यहां पहुंच चुके थे. यह देखते हुए पूरी अयोध्या नगरी एक किले में तब्दील हो गई है. पूरे इलाके की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे भी लगाए गए हैं

