QPodcast: किसानों का संसद मार्च आज, NEET फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी

Season 1, Episode 131,   Nov 30, 2018, 02:59 AM

Subscribe

कर्ज माफी और फसलों के सही दाम समेत कई मांगों को लेकर देशभर के हजारों किसान गुरुवार को दिल्ली पहुंच गए हैं. ये सभी किसान पैदल मार्च करते हुए दिल्ली की रामलीला मैदान पहुंचे. बताया जा रहा है कि आज दिन में सभी किसान संसद तक मार्च करेंगे. किसानों को समर्थन देने के लिए पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा भी किसानों के समर्थन में उतर गए हैं. वह गुरुवार को उनके साथ मार्च में शामिल होंगे.